Jonny Bairstow-Jason Roy century partnerships breaks world record| वनइंडिया हिंदी

2021-03-24 7

Bairstow and his opener partners Jason Roy also equalled the record for the most number of 100-plus stands for England. The duo matches Eoin Morgan and Joe Root’s tally of 12 hundred-plus stands in the 50-over format when they hit 135 runs for the opening wicket on Tuesday. Jonny Baristow was in imperious hitting form, taking the attack to young Prasidh Krishna who was playing his first-ever international match and Shardul Thakur in the powerplay.

जिस फॉर्म में जेसन रॉय और जोनी बेयरस्टो पिछले दो तीन सालों से बल्लेबाजी कर रहे हैं. अगर तीन साल और इसी तरह से खेल लें. तो पार्टनरशिप के बहुत सारे रिकॉर्ड टूटने तय है. जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने 42 मैच में 60 की औसत से 2539 जोड़े हैं. 12 बार शतकीय और 9 बार अर्धशतकीय साझेदारी की है. 174 रन की साझेदारी दोनों की सबसे बड़ी साझेदारी है. दुनिया भर की ओपिनंग जोड़ी के रिकॉर्ड को देंखे तो सिर्फ 8 जोड़ी ही 12 या उससे अधिक बार शतकीय साझेदारी कर चुकी है. यानी बेयरस्टो और जेसन ने बतौर ओपनर नया मुकाम हासिल किया है. स्ट्राइक रेट और एवरेज दोनों ही मामलों में जेसन रॉय और जोनी बेयरस्टो ने बड़े से बड़े दिग्गज जोड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. और आने वाले समय में शायद और भी रिकॉर्ड टूटेंगे. गेंदबाजों की तो धज्जियां उड़ाकर जेसन रॉय और जोनी बेयरस्टो ने अब तक रखी है.

#JasonRoy #JonnyBairstow #England